• Home
  • IPO GMP
  • K.G. Classes
  • Hindi Vyakaran
  • हिंदी निबंध
  • Yoga
    • Yoga In Hindi
    • Yoga In English
    • Mantra
    • Chalisa
  • Vocabulary
    • Daily Use Vocabulary
    • Daily Use English Words
    • Vocabulary Words
  • More
    • Blogging
    • Technical Knowledge In Hindi
    • Tongue Twisters
    • Tenses in Hindi and English
    • Hindu Baby Names
      • Hindu Baby Boy Names
      • Hindu Baby Girl Names
    • ADVERTISE HERE
    • Contact Us
    • Learn Spanish

hindimeaning.com

Konasana-कोनासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां

कोनासन योग क्या है :-

कोनासन एक योग है यह दो शब्दों से मिलकर बना है कोण + आसन = कोनासन अथार्त इस योग को करने से हमारे शरीर की आक्रति कोण की तरह हो जाती है इसलिए कोनासन योग कहा जाता है | इस योग को खड़े होकर किया जाता है | आयें जानते हैं इसके फायदे और इस योग को कैसे किया जाए |

कोनासन योग करने की विधि :-

पहली स्थिति :- सबसे पहले आप सावधान की स्थिति में सीधे खड़े हो जाएं। इस तरह से खड़े हों ताकि आपके दोनों पैरों के बीच दो से ढाई फुट दूरी रह सके |

दूसरी स्थिति :- फिर अपनी कमर को धीरे-धीरे बाईं ओर झुकाकर बाएं हाथ की उंगलियों से बाएं पैर के पंजों को छुएं और दाएं हाथों को बिल्कुल सीधा सिर के पास कनपटियों से लगाकर सिर की सीध में रखें।

तीसरी स्थिति :- अब अपनी कमर को दाईं ओर झुकाकर दाएं हाथों की उंगलियों से दाएं पैर के पंजों को छुएं और बाएं हाथ को सिर की सीध में कनपटियों के पास रखें। जैसे पहले बायीं और किया था |

चौथी स्थिति :- अब इस तरह से इस क्रिया को दोनों तरफ से बराबर-बराबर करें। इस आसन के लिए केवल शरीर में कमर से ऊपर का भाग झुकाएं तथा कोहनियों व घुटनों को सीधा व तान कर रखें।

साँस क्रिया :- दायें एवम् बायें झुकते समय अपनी सांस लेने की क्रिया सामान्य रखें।

कोणासन योग करने का समय :-

इसका अभ्यास हर रोज़ करेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। सुबह के समय और शाम के समय खाली पेट इस आसन का अभ्यास करना अधिक फलदायी होता हैं।| इस आसन को नियमित कम से कम 5-10 बार करे|

यह भी पढ़ें :- Sukhasana Yoga In Hindi , Sarvangasana In Hindi

कोणासन योग के लाभ :-

1. मेरूदंड लचीला बनता है :- इस आसन का नियमित रूप से अभ्यास करने से मेरूदंड लचीला व मजबूत बनता है जिससे बुढ़ापे में भी व्यक्ति तनकर चलता है और उसकी रीढ़ की हड्डी झुकती नहीं है।मानव शरीर रचना में ‘रीढ़ की हड्डी’ या मेरुदंड पीठ की हड्डियों का समूह है जो मस्तिष्क के पिछले भाग से निकलकर गुदा के पास तक जाती है। इसमें ३३ खण्ड होते हैं।

2. ब्लड स्र्कुलेसन में व्रधि होती है :- इस आसन को करने से  ब्लड स्र्कुलेसन मैं व्रधि होती है |ब्लड यानी रक्त मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपके पूरे शरीर में न्यूट्रिएंट्स, इलेक्ट्रोलाइट्स, हार्मोन्स, हीट और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम रक्त ही करता है। आपके शरीर के विभिन्न हिस्सों को स्वस्थ्य रखने और इम्यूनिटी सिस्टम यानि रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने का काम भी ब्लड ही करता है। लेकिन आपको पता है ब्लड के सही सर्कुलेशन के लिए आपके ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ब्लड शुगर, ब्लड टाइप और कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रण में होना अत्यधिक जरूरी है।

3. फेफड़ों को मजबूत बनता है :-  इसका सबसे अच्छा फायदा ये है की ये हमारे फेफड़ों को मजबूत बनता है ।फेफड़े हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। इंसान हर रोज करीब 20 हजार बार सांस लेता है और हर सांस के साथ जितनी ज्यादा ऑक्सीजन शरीर के अंदर पहुंचती है, शरीर उतना ही सेहतमंद बना रहता है। इसके लिए जरूरी है कि फेफड़ेे स्वस्थ रहें।

4. पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है।

5. कमर, बाजू और शरीर के निचले हिस्सों को मजबूत बनाता है |

6. नस-नाड़ियों तथा पूरे शरीर की मालिश हो जाती है |

7. चेहरा पर चमक आती है | – गोरे होने के उपाय

8. इस आसन से खून शुद्ध होता है।

9. शरीर से आलस खत्म होता है |

10. यह आसन कफ को दूर करता है।

कोणासन योग करते समय सावधानी बरतें :-

1. योग हमेसा खाली पेट करना चाहिए |

2. कमर या पीठ में दर्द होने पर यह योग नहीं करना चाहिए | अगर दर्द मामूली सा है तो आप इस योग को कर सकते हैं |

3. स्पोंडलाइटिस से ग्रसित लोग भी इस आसन को न करें।

अगर ये पोस्ट आपको पसंद आती है तो आप इसे शेयर अवस्य करें और अपने दुसरे भाइयों और बहनों की मदद करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी मदद अवस्य करूँगा। और अपने आस पास सफाई बनाये रखें – स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।

Related posts:

  1. Tadasana – ताड़ासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  2. ताड़ासन योग फायदे
  3. Uttana kurmasana-उत्तान कूर्मासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  4. उत्तान कूर्मासन योग के फायदे
  5. Upvasishta – उपविष्टासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  6. Urdhava Hastotanasana – उर्ध्वहस्तोत्तानासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  7. पश्चिमोत्तानासन योगासन के फायदे
  8. धनुरासन योगासन के फायदे
  9. Rishyasan-ऋष्यासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  10. Salabhasana-शलभासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  11. Balasana-बालासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  12. बालासन योग के फायदे
  13. Hastapadasana-हस्तपादासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  14. हस्तपादासन योग के फायदे
  15. वक्रासन योग के फायदे
  16. उष्ट्रासन योग के फायदे
  17. Shavasana-शवासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  18. naukasana-नौकासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  19. Siddhasana-सिद्धासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  20. Lotus position-पद्मासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां

Popular Posts

  • List of 3 forms of Verbs in English and Hindi – English Verb Forms
  • Hindi numbers 1 To 100 – Counting In Hindi – Hindi Ginti
  • ज़िन्दगी के मायने समझाते 300+ अनमोल विचार-Life Quotes In Hindi
  • Essay On Diwali In Hindi (100, 200, 300, 500, 700, 1000 Words)
  • Flower Names in Hindi and English फूलों के नाम List of Flowers
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध-Importance Of Hard Work Essay In Hindi (100, 200, 300, 400, 500, 700, 1000 Words)
  • Hindi Numbers 1 to 50
  • Human Body Parts Names in English and Hindi – List of Body Parts मानव शरीर के अंगों के नाम
  • Vegetables Name In Hindi and English सब्जियों के नाम List of Vegetables a-z with details

More Related Content

  • Sarvangasana – सर्वांगासन कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • Sarvangasana Benefits
  • Tadasana – ताड़ासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • ताड़ासन योग फायदे
  • Uttana kurmasana-उत्तान कूर्मासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • उत्तान कूर्मासन योग के फायदे
  • Udarakarshanasana – उदराकर्षासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • Upvasishta – उपविष्टासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • Urdhava Hastotanasana – उर्ध्वहस्तोत्तानासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • Halasana-हलासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • हलासन योग के फायदे
  • Viparita Karani – विपरीतकर्णी योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • पश्चिमोत्तानासन योग विधि, लाभ और सावधानी-Paschimottanasana Benefits In Hindi
  • पश्चिमोत्तानासन योगासन के फायदे
  • Dhanurasana – धनुरासन योगासन कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • धनुरासन योगासन के फायदे
  • Balasana-बालासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • बालासन योग के फायदे
  • Hastapadasana-हस्तपादासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • हस्तपादासन योग के फायदे
  • Rishyasan-ऋष्यासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • Kandharasana-कंधरासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • Surya Namaskar-सूर्य नमस्कार योगासन कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • सूर्य नमस्कार योगासन के फायदे
  • सूर्य नमस्कार योगासन की 12 विधि
  • Vakrasana-वक्रासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • वक्रासन योग के फायदे
  • Ustrasana-उष्ट्रासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • उष्ट्रासन योग के फायदे
  • Mayurasana-मयूरासन योग कैसे करें, लाभ और सावधानियां
  • 1
  • 2
  • 3
  • >>

Copyright © 2025 · Hindimeaning.com · Contact · Privacy · Disclaimer