hi friends, आज हम सीखेंगे की अपनी website को google Search Console Me कैसे submit करें | अगर हम अपनी वेबसाइट को google search console में submit करते हैं तो हम अपनी वेबसाइट को एक अच्छी रैंकिंग दिला सकते हैं | आज के समय में google search इंजन का सबसे अधिक use होता है किसी को कोई भी जानकारी चाहिए तो वो google में ही search करता है और इस लिए अपने wordpress blog को google search console में add करना बहुत जरुरी है क्यों की ये आपके site के seo के लिए बहुत जरुरी है |
Website Or Blog ko Google Search Console Me Submit karne ke tarike :-
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को google search console में submit करने के लिए नीचे दिए गये steps को follow करें | इसके लिए पहले आप अपने browser में अपना gamil id लॉग इन कर लें |
सबसे पहले आप Google Search Console की site पर जाएँ | अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जैसे की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
1- अब search console बटन पर click करें |
अब फिर से आपके सामने एक new window ओपन होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
2- अब यहाँ पर अपनी website का url डालें |
3- फिर add a property पर click कर दें |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे |
4- अब आप Alternative Methods पर click करें |
5- html tag पर click करें |
6- ये code यहाँ से कॉपी कर लें |
अब अपने blogger.com पर जाकर ब्लॉग के desboard पर जाएँ और फिर नीचे दिए गये steps को follow करें | जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
7- अब आप theme बटन पर click करें |
8- फिर edit HTML बटन पर click करें |
अब आपके सामने html code का एक new box ओपन होगा उसमें वो code जो आपने कॉपी किया था उसे pest करना है |
9- अब वो code आपको </head> के नीचे pest करना है अगर आप को </head> नहीं दिख रहा है तो आप Ctrl+F का use करके search कर सकते हैं |
10- अब save theme बटन पर click कर दें |
wordpress site को google search console में कैसे add करें :-
अब जो google search console वाला code थे use कॉपी करें और अपने wordpress site में लॉग इन करके right after the opening <head>
tag. में उस code को डालें |
और google search console पेज पर वापिस जाकर verify बटन पर click कर दें | अब आपकी वेबसाइट google search console में submit हो चुकी है | friends इस तरीके से हम अपनी website को google search console में submit कर सकते हैं |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |