सेवा में,
मुख्याध्यापक,
राजकीय हाई स्कूल,
नई दिल्ली।
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है में आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह 1 जनवरी को है। बारात कानपुर से जायेगी। बारात में मेरे सभी घरवाले जायेंगे। उसमें मेरा जाना भी जरुरी है। इस कारण मैं 5 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा। इसलिए मुझे 1 जनवरी से 5 जनवरी तक का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
शिवम् अत्री,
कक्षा 8वीं,
रोल नम्बर 13
तिथि: 1 जनवरी 2017
Similar Posts:
- लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के लिए पत्र
- घर पर ज़रूरी काम के लिए छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र-Application For Leave In School In Hindi
- मुख्याध्यापक को स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र-Application For School Leaving Certificate In Hindi
- मुख्याध्यापक को जुर्माना माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र-Application For Remission Of Fine In Hindi
- मुख्याध्यापक को फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र-Application For Remission Of Fee In Hindi